
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा
शिकोहाबाद। आगरा से लखनऊ जाते समय थाना नसीरपुर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की फॉर्च्यूनर कार एक ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। गनीमत रही कि हादसे में कैबिनेट मंत्री के कोई चोट नहीं आई बताया गया कि आगे चल रहे ट्रक का टायर फटने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया जिससे ट्रक उनकी कार से टकरा गया हादसे के बाद बेबी रानी मौर्य ने यूपीडा के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
शुक्रवार शाम रात्रि साढ़े आठ बजे के करीब उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही थी कि तभी थाना नसीरपुर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उनकी कर एक ट्रक के पीछे चल रही थी कि आगे चल रहे अचानक ट्रक का टायर फट गया जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया वहीं बगल से निकल रही है उनकी कर उसे ट्रक से टकरा गई हादसे के बाद कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में सीओ सिरसागंज सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। गनीमत रही हादसे में कैबिनेट मंत्री को कोई चोट नहीं आई। कैबिनेट मंत्री ने यूपीडा के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और पूरे मामले के उन्होंने जांच के आदेश दिए इसके बाद कैबिनेट मंत्री दूसरी गाड़ी में बैठकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
नसीरपुर थाना प्रभारी सोलंकी ने बताया कि ट्रक का टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया था वही ट्रक के बगल से ही कैबिनेट मंत्री की कार ट्रक को ओवरटेक कर रही थी इसी दौरान ट्रक उनकी कार से टकरा गया हादसे में कैबिनेट मंत्री के कोई चोट नहीं आई है पूरे मामले की जांच की जा रही है।











