
मीरजापुर। जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के अथक प्रयास से मिर्जापुर के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने हरी झंडी दिखाकर विंध्याचल स्टेशन से वंदे भारत को आगे के लिए रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले वाराणसी से इसी ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। वंदे भारत वाराणसी से चलकर विंध्याचल के रास्ते खजुराहो तक जाएगी।
इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल श्रीमाली, नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, छानबे विधायक रिंकी कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, नगर अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, रेलवे विभाग के प्रमुख अधिकारीगण व जिलाधिकारी पवन कुमार गंघवार, एसएसपी सोमेन बर्मा सहित अन्य गणमान्य व भाजपा -अपना दल के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : हाथरस : ट्रैक्टर अनियंत्रित दुर्गा पलटा, दो किसान गंभीर रूप से घायल














