सी. एस. के दूसरे सेमेस्टर में पीयूष व चौथे सेमेस्टर में अक्षिता ने किया कॉलेज टॉप

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद। डॉ. ए. पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा घोषित परीक्षा-परिणाम के आधार पर नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़, नजीबाबाद (बिजनौर) के नॉर्थ इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस) प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर में पीयूष ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, दिशा ने द्वितीय व हितेश कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया । वहीं द्वितीय वर्ष के चतुर्थ सेमेस्टर में अक्षिता रस्तौगी ने पहला स्थान, सबा ने दूसरा स्थान व शिवम कश्यप ने तीसरी स्थान हासिल किया ।इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजीनियर अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल, अदिति अग्रवाल व विभागाध्यक्ष अंकुश गुप्ता आदि ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।बी.टेक. कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष अंकुश गुप्ता ने बताया कि इस बार भी बी.टेक. (सी.एस.) का परीक्षा-परिणाम शत-प्रतिशत ही रहा। दोनों सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं । इस उपलब्धि में विभाग के डॉ. शिफालिका, कौशल कुमार, नुशरत परवेज़, देवेन्द्र मोहन व आरिन ऐजाज़ आदि शिक्षक/शिक्षिकाओं की भी महती भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें