मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गृहकर निर्धारण वर्ष बढ़ाने तथा निम्न आय वर्ग को गृहकर मुक्त करने की मांग

  • गृहकर निर्धारण वर्ष बढ़ाने एवं निम्न आय वर्ग के भवनों को गृहकर मुक्त करने की मांग 

करछना प्रयागराज। अवन्तिका विकास समिति द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री तथा प्रयागराज के महापौर को पत्र भेजकर अवन्तिका आवास योजना नैनी के भवन स्वामियों का गृहकर निर्धारण वर्ष बढ़ाने एवं निम्न आय वर्ग के भवनों को गृहकर मुक्त करने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि दशको पूर्व इलाहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित अवन्तिका आवास योजना नैनी, जिसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा विस्तारित क्षेत्र में शामिल किया जा चुका है, परंतु कोरोना काल व महाकुंभ के कारण यहां की मौलिक सुविधाओं व समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया। कॉलोनी में नाली, सड़क, स्ट्रीट लाइट के साथ ही सुगम पेयजल आपूर्ति की  समस्याएं बनी हुई है।

पत्र में अवंतिका आवास योजना नैनी में व्याप्त समस्याओं का समाधान कर मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद ही अगले वित्तीय वर्ष 2026 से गृहकर निर्धारण कराने, आर्थिक रूप से कमजोर ई.डब्ल्यू.एस. के भवनों को गृहकर से मुक्त किए जाने तथा सम्यक रूप से सर्वे करने के बाद ही वास्तविक कर निर्धारण कराने की मांग की गई है।
अवन्तिका विकास समिति नैनी के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद शुक्ल एवं महामंत्री अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेषित पत्र द्वारा उ० प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री ए के शर्मा एवं प्रयागराज के महापौर गणेश केशरवानी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में सम्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित करने हेतु अनुरोध किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें