उपचुनाव : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

Image result for हमीरपुर उपचुनाव कांग्रेस

नई दिल्ली । कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.एल. पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को जैदपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। एक विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गंगोह से नौमान मसूद, लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह, मानिकपुर से रंजना पांडे और प्रतापगढ़ से नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह को टिकट दिया है, वहीं मणिकपुर से रंजना पांडेय को टिकट मिलक है. प्रतापगढ़ से नीरज त्रिपाठी को टिकट मिला है।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से विधानसभा उपचुनाव के लिए देवती कर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें इससे पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का ऐलान किया था. बीजेपी ने हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए युवराज सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इससे पहले बीजेपी ने अन्य तीन राज्यों में विधानसभा के उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा से ओजस्वी मांडवी, केरला के पाला से हरि एन, त्रिपुरा के बदरघाट इलाके से मिमी मजूमदार और उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से युवराज सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि चुनाव आयोग चार राज्यों की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर चुका है. छत्तीसगढ़, केरल, त्रिपुरा, और उत्तर प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को मतदान होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें