
Buxar Firing News : बिहार के बक्सर जिले में राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के पास बालू गिराने को लेकर हुए विवाद में अचानक हुई गोलीबारी में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है, वहीं तीन घायल व्यक्तियों को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह उस समय हुई जब सड़क किनारे बालू बेचने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। अचानक फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें सुनील सिंह और विनोद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी की इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया है।
राजपुर पुलिस और सदर एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अहियापुर गांव के पास मुख्य सड़क पर सुनील सिंह की बालू बिक्री की दुकान पहले से संचालित थी, और इसी को लेकर विवाद हुआ। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस सतर्क है।