2100 कन्या लांगुरों को व्यापारी नेता सोनू पाठक ने लगाया भोग

उपहार स्वरूप बैग व खाद्य सामग्री पाकर खिले बच्चों के चेहरे

भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर। मूल रूप से जहाँगीराबाद निवासी व गाजियाबाद के प्रमुख उद्योगपति व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष सोनू पाठक ने शारदीय नवरात्रि की नवमी के अवसर पर अपने जहाँगीराबाद स्थित आवास पर 2100 कन्या लांगुरों को हलवा पूरी का भोग लगाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बैग और खाद्य सामग्री भी भेंट की।
मंगलवार को व्यापारी नेता सोनू पाठक ने नगर के टाउन स्कूल स्थित अपने आवास पर नवमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन कर 2100 कन्या लांगुरों को जिमाया। इस अवसर पर व्यापारी नेता ने कन्याओं के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया। साथ ही उन्हें उपहार के रूप में खाने के साथ एक बैग, खाद्य व शिक्षण सामग्री भी भेंट किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस धरा पर बच्चों के रूप में ही भगवान विद्यमान हैं। व्यापारी नेता सोनू पाठक ने सबसे पहले मां दुर्गा के नौवें दिन सिद्धिदात्री माता की पूजा अर्चना की और माता से लोक कल्याण की आराधना की। इस मौके पर सभासद नवीन बंसल, हरीश सिसौदिया, मनोज गुप्ता, अजय कौशिक, तरुण,
लव चड्डा, जयेश अग्रवाल, हिरदेश पाठक, बब्बू भैया, राजा बाबू, रामहरि गोयल, धन्नू राजौरा आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें