व्यापारी नेता सत्यम शुक्ला का प्रदेश मंत्री बनने पर नैनी में भव्य स्वागत

प्रयागराज। जिले में नैनी क्षेत्र के व्यापारी बने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) नैनी के प्रमुख व्यवसायी व भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सत्यम शुक्ल पुत्र स्व ओमप्रकाश शुक्ला को प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर नैनी चकभटाई के पार्षद मयंक यादव एवं व्यापार मंडल नैनी मंत्री धीरेन्द्र यादव धीरू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नागरिक एवं व्यासायी नैनी मिर्जापुर रोड पर उपस्थित होकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद मयंक यादव, संजय श्रीवास्तव, धीरेन्द्र यादव धीरू, प्रदीप तिवारी, सुरेन्द्र गुप्ता, अवनीश तिवारी, सुनील विश्वकर्मा, नीरज शर्मा, नित्यानंद मिश्र, सुनील कुशवाहा, विपुल श्रीवास्तव, सुनील यादव, रमेश यादव, रंजीत गुप्ता डॉ संदीप पाल अतुल केसरवानी आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश मंत्री सत्यम शुक्ला ने कहा कि व्यापारी अपना व्यापार निडर होकर करें कहीं कोई समस्या हो तो मुझे अवगत कराएं उसका समाधान तत्काल किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर