
पीलीभीत। पूरनपुर विधानसभा के ग्राम बांसखेड़ा में आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद और विधायक बाबूराम पासवान जनता के बीच उतरे और जनसंवाद के ज़रिए सीधा संवाद किया। यह कोई मंचीय भाषण नहीं था — यह था जनता बनाम सिस्टम का सामना, जहाँ हर सवाल को सुना गया और हर जवाब की ज़िम्मेदारी तय की गई।
ग्राम रानीगंज में तो जैसे विकास का बिगुल ही बज गया। 8730.26 लाख रुपये की लागत से 30 सड़कों के शिलान्यास और लोकार्पण के साथ मंत्री प्रसाद ने साफ संदेश दिया — “अब सड़कें नहीं रुकेगी, न ही कोई अफसर सोएगा।”
मंच से आदेश, मैदान में एक्शन!
मंत्री जी ने मंच से ही अधिकारियों को सख्त हिदायत दी —
“समस्याएं झेल रही जनता अब और इंतज़ार नहीं करेगी, समाधान तुरंत चाहिए।”
पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान भी पूरे तेवर में दिखे, जिन्होंने लोकल मुद्दों को पूरी गंभीरता से मंत्री के सामने रखा और जनता की तरफ से जवाबदेही की माँग की।
नेता बोले, जनता बोली — अबकी बार ‘काम’ की सरकार
इस कार्यक्रम की खास बात थी भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नेताओं की दमदार उपस्थिति, जिनमें प्रमुख नाम थे:
जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह, जिला महामंत्री महादेव गाईंन, जिला मंत्री अनुराग अग्निहोत्री, मंडल अध्यक्ष भगवती सिंह, प्रधान भारत लाल, बलवंत पासवान, सुंदर लाल प्रजापति मौजूद रहे ।
जनता ने कार्यक्रम के बाद खुलकर कहा —
“ऐसे जनप्रतिनिधि चाहिए जो कागज नहीं, काम दिखाएं।”