सात से शुरू हो रहा है बुसान इंटरनेशनल बुद्धिज़्म एक्सपो-2025, बुद्ध की विरासत प्रदर्शित करेगा उप्र पर्यटन

  • बुसान एक्सपो 2025 में प्रदर्शित होगी ‘बोधि यात्रा’, हम तथागत का संदेश दुनिया तक पहुंचा रहे- जयवीर सिंह

बुसान इंटरनेशनल बुद्धिज़्म एक्सपो-2025: भगवान बुद्ध की पावन स्थली उत्तर प्रदेश अब अपनी समृद्ध बौद्ध विरासत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने जा रहा है। पर्यटन विभाग 7 से 10 अगस्त 2025 तक दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में आयोजित बुसान इंटरनेशनल बुद्धिज़्म एक्सपो 2025 में भव्य पवेलियन के माध्यम से ‘बोधि यात्रा’ और सांस्कृतिक पहचान को विश्व समुदाय के समक्ष प्रदर्शित करेगा। यह आयोजन भगवान बुद्ध की आध्यात्मिक विरासत को शांति, करुणा और ‘धम्म’ के संदेश के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरिया के बुसान इंटरनेशनल बुद्धिज़्म एक्सपो-2025 में उत्तर प्रदेश पर्यटन के भव्य पवेलियन का उद्घाटन भारतीय दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किया जाएगा। यह विशेष पवेलियन भारत और कोरिया के बीच 2,500 वर्षों से अधिक पुराने ऐतिहासिक और आध्यात्मिक संबंधों को समर्पित होगा। पवेलियन में भगवान बुद्ध के संदेश और उनकी सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, संकिसा, कपिलवस्तु और कौशांबी तक की यात्रा को आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। वर्तमान में दक्षिण कोरिया दुनिया के शीर्ष आउटबाउंड टूरिज्म मार्केट्स में शामिल है, जहां आध्यात्मिक और वेलनेस टूरिज्म की मांग तेज़ी से बढ़ रही है।

उत्तर प्रदेश टूरिज्म बुसान इंटरनेशनल बुद्धिज़्म एक्सपो 2025 में एक विशेष पवेलियन प्रस्तुत करेगा, जिसमें वर्चुअल तीर्थयात्रा, 3डी स्टोरीटेलिंग, सांस्कृतिक धरोहरों की झलक और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए विशेष ट्रैवल गाइडेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश भगवान बुद्ध की पावन भूमि है और सारनाथ, कुशीनगर व श्रावस्ती जैसे स्थलों का ऐतिहासिक व आध्यात्मिक महत्व वैश्विक मंच पर लाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि बुसान इंटरनेशनल बुद्धिज़्म एक्सपो-2025 में सहभागिता के माध्यम से यूपी की बौद्ध धरोहर को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह पहल न सिर्फ उत्तर प्रदेश और कोरिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को भी वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाएगी।

ये भी पढ़ें:

काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/

गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल