चालक को नींद की झपकी आना बताई जा रही वजह
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/नौहझील। यमुना एक्सप्रेस-वे पर तड़के सुबह को करीब तीन बजे नौहझील थाना क्षेत्र में (माइल स्टोन -62) एक बेकाबू बस डिवाइडर से टकराकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे सर्विस रोड पर जा पलटी। इस हादसे में करीब 15 लोगों को चोट आई हैं। जिन्हें मामूली चोट थी वह तो बिना इलाज कराए ही चले गए हैं। वहीं घायलों को स्वास्थ्य केंद्र नौहझील ले जाकर इलाज दिलाया गया। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
बस सवार यह लोग विहार के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे। सभी पंजाब लुधियाना से विहार जा रहे थे। शनिवार सुबह को करीब तीन बजे जब टूरिस्ट बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा जाते वक्त नौहझील कोतवाली क्षेत्र में माइल स्टोन 62 के पास पहुंची तो अचानक बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और सर्विस रोड पर जाकर पलट गई।
इस हादसे में करीब 15 लोगों को चोट आई। हादसे के वक्त अधिकांश लोग नींद में थे। सूचना पाकर टोल कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह सभी घायलों को बाहर निकाला। बस पलट जाने से यातायात भी प्रभावित हो रहा था, लिहाजा क्रेन मंगवाकर बस को हटवाया गया।
घायलों में विपिन पुत्र लोकेश्वर प्रसाद कप्तानगंज कुशीनगर, अजीत यादव पुत्र रामविलास यादव गांव विश्वा थाना विथान समस्तीपुर बिहार, पुनीश कांत यादव पुत्र विश्वेंद्र रामप्रसाद विशाल विद्यानंद थाना समस्तीपुर बिहार, शिवकुमार यादव शंकरपुर मधेपुरा, रेनू पत्नी किशन कुमार बहराइच, बबलू पुत्र सत्यनारायण कुर्निया बिहार, अमर कुमार मंडल पुत्र परमेश्वर अरहारिया, विक्की राम पुत्र बैजू राम चौहान पूर्णिया बिहार, रामसेवक यादव,ज्योति यादव मधुबनी बिहार, प्रदीप परमेश्वरी पुत्र किशन देव शिपोह बिहार, राजेंद्र मेहता पुत्र रामदेव मेहता सिपौल बिहार,को चोट आई है। बस के चालक सोनू और करीब बीस लोगों को चोट आई थी जो बिना इलाज कराए ही चले गए। अधिकांश लोग बिहार के थे जो अब लुधियाना में अलग अलग स्थानों पर रह रहे हैं।