उत्तरकाशी में चारधाम तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, तीन महिलाओं की मौत

उत्तराखंड में मंगलवार रात गंगोत्रीधाम के दर्शन कर लौट रहे चारधाम तीर्थयात्रियों की बस गंगनानी के पास खाई में गिर गई। यह खाई 20 मीटर गहरी है। बस में कुल 29 लोग सवार थे। यह सभी उत्तर प्रदेश , दिल्ली, मुंबई आदि राज्यों के बताए गए हैं। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया । अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह ब्रेक न लगना बताई गई है।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि बस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और 26 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल वाहन चालक विजय कुमार को भी एम्स रेफर किया गया है। बिष्ट ने रात को ही जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने रेस्क्यू की कमान संभाली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल