नेपाल से बेंगलुरू जा रही स्लीपर बस टैंकर से टकराई, 10 से अधिक यात्री घायल

नेपाल से बेंगलुरु जा रही स्लीपर बस का टैंकर से टकरा गई। जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।इस हादसे में बस में सवार 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना कस्बा बांसी के पास सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुई।

बता दें कि ललितपुर के बांसी गांव में एनएच 44 पर नेपाल से बेंगलुरू जा रही बस पानी का छिड़काव कर रहे टैंकर से टकराई गई।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग