लखनऊ से सीतापुर जा रही बस डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन पर पहुंची, बाइक को मारी टक्कर

लखनऊ। तेज रफ्तार का कहर राजधानी में बढ़ता जा रहा है। एक और हादसा सीतापुर हाईवे पर हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस ने डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में प्रवेश कर लिया। यह घटना बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के सीतापुर हाईवे पर हुई।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से सीतापुर जा रही तेज रफ्तार बस ओवरटेक करते वक्त हादसे का शिकार हो गई। बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बस दूसरी लेन पर पहुंच गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, बस में बैठी दो दर्जन से अधिक सवारियों की जान बाल-बाल बची। घटना के बाद सीतापुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाम को खोला और यातायात को सामान्य किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई