
भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर : यूपी के फतेहपुर जनपद में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हुई है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
बता दें कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दूधी कगार बक्सर मोड़ के समीप हाइवे में दिल्ली के उत्तम नगर से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज महाकुम्भ जा रही ट्रैवलर बस को एक ओवरलोड डंपर ने टक्कर मार दी।
इस हादसे के बाद मौके में चीख पुकार मच गई। राहगीर व ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 4 श्रद्धालुओं विवेक, दिगंबर झा, विमल झा, प्रेमकांत झा की मौत हो गई जबकि 11 श्रद्धालु गंभीर घायल बताए जा रहे हैं जिनमें कई श्रद्धालुओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। ट्रैवलर बस में कुल 21 श्रद्धालू सवार थे।