नशे में था बस ड्राइवर, अनियंत्रित हुई बस टकराई, 8 लोग घायल

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज : जिले के निचलौल घुघली मार्ग स्थित सिसवा बाजार में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक सवारियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस कप्तानगंज जा रही थी। जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब प्राइवेट बस चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण वह बस पर नियंत्रण नहीं रख सका।

इस दुर्घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से 2 को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा में पहुंचाया।

हादसे की जानकारी मिलते ही नगर व कोठीभार पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और यह पाया कि चालक नशे में था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। इलाज के बाद दो घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब बस तेज गति से सिसवा बाजार की ओर आ रही थी। यह इलाका अक्सर ऐसे दुर्घटनाओं का शिकार बनता है, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर बसों के व ऑटो चालक लापरवाह तरीके से गाड़ी चलाते हैं, जिससे इस तरह के हादसे होते हैं।

क्या कहते हैं चिकित्सक प्रभारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा प्रभारी ईश्वर चंद विद्यासागर ने बताया कि घायलों का इलाज किया गया जिसमें दो की हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई