लखनऊ। उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव के चार चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद अब बसपा पूर्वांचल पर फोकस कर रही है. उसका प्रयास है कि टक्कर वाली सीटों को जीत में तब्दील किया जाए. यही वजह है कि अब बसपा सुप्रीमो मायावती खासा आक्रामक दिख रही हैं. शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर विरोधियों पर हमला बोला हैं।
बसपा की सुप्रीमों मायावती ने कहा कि बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, द्वेषपूर्ण राजनीति, लचर कानून-व्यवस्था, रोजगार के अभाव में पलायन की मजबूरी व आवारा पशु आदि ज्वलंत मुद्दे लोगों के दिल-दिमाग पर हावी है. ऐसे में विरोधी पार्टियों की दाल यहां सही से गल नहीं पा रही है. खैर, यह बसपा के लिए शुभ संकेत है।
खास मुद्दों पर बसपा की नजर
बता दें बसपा इन्हीं आमजनहित व कल्याण के खास मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. सही नीयत व नीति से काम करके यूपी में 2007 से 2012 की तरह अच्छी कानून-व्यवस्था व रोजी-रोजगार की उचित व्यवस्था करके लोगों के अच्छे दिन लाए जाएंगे।