बर्दवान : पिकनिक की खुशी मातम में बदली, दोस्त को बचाने के दौरान बर्दवान के युवक की नहर में डूबकर मौत

बर्दवान : नए साल के जश्न के बीच बर्दवान के कंचननगर इलाके में दोस्त की जान बचाने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपंकर शील (33) के रूप में हुई है। वह बर्दवान शहर के रथतला पुरातन कॉलोनी का निवासी था। यह दर्दनाक घटना कंचननगर चंडीतला के पास डीवीसी नहर में हुई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को नववर्ष के अवसर पर कुछ युवक कंचननगर चंडीतला इलाके में डीवीसी नहर के किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे थे। दोपहर के समय उन्हीं में से एक युवक विजय दास नहर में नहाने उतरा। अचानक वह गहरे पानी में डूबने लगा। दोस्त को डूबते देख दीपंकर शील खुद को रोक नहीं पाया और बिना अपनी जान की परवाह किए नहर में छलांग लगा दी।

दीपंकर की अथक कोशिशों से विजय दास किसी तरह बाहर निकलने में सफल हो गया, लेकिन इसके बाद हादसा हो गया। बचाव कार्य के दौरान थकान और तेज बहाव के कारण दीपंकर खुद पानी में डूब गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की तलाश के बाद दीपंकर का शव नहर से बरामद किया गया। उसे तुरंत बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के चलते नए साल की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।

घटना की सूचना मिलते ही बर्दवान दक्षिण के विधायक खोकन दास अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “खेती के काम के लिए कल से ही नहर में पानी छोड़ा गया है। हर साल यहां हजारों लोग पिकनिक मनाने आते हैं और दुर्भाग्यवश हर साल इस तरह की जानलेवा घटनाएं सामने आती हैं।” पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें