झांसी में बंटी-बबली जैसी चोरी की वारदात: लड़की ने दुकानदार को बातों में फंसाया, लड़के ने कैश चोरी किया

झांसी। बंटी और बबली फिल्म की तरह एक चोरी की वारदात मंगलवार को झांसी के इलाइट चौराहे स्थित हिमालया वेलनेस सेंटर में हुई। यहां एक युवती और युवक ने दुकानदार को अपनी बातों में फंसाकर कैश चुरा लिया। दोनों चोर 7 मिनट में वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। दुकान के सीसीटीवी कैमरे में चोरी का पूरा घटनाक्रम कैद हो गया।

हिमालया वेलनेस कंपनी के स्टोर संचालक लोकेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार को एक युवती और एक युवक दुकान पर आए थे। युवती जींस-टॉप में थी और लग रहा था कि अच्छे परिवार से है। दोनों ने कुछ प्रोडक्ट उठाए और काउंटर पर रख दिए, जिससे दुकानदार को ऐसा लगा कि वे खरीदारी करने आए हैं।

इसके बाद युवती प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मांगने लगी और दुकानदार काउंटर छोड़कर उसे जानकारी देने लगा। इस दौरान युवक ने गल्ला खोला और 6 हजार रुपये चुरा लिए। इसके बाद दोनों बिना कुछ खरीदे ही दुकान से चले गए। पूरी वारदात 7-8 मिनट में हो गई।

घटना के बाद जब दुकानदार ने गल्ला देखा, तो पैसे गायब थे। इसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें युवक और युवती को चोरी करते हुए देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने गल्ला खोलकर पैसे निकाले और जैसे ही दुकानदार का फोन बजा, वह पैसे काउंटर पर फेंककर खड़ा हो गया। इसके बाद उसने पैसे वापस उठाकर जेब में डाल लिए और फिर गल्ला खोलकर पैसे निकाल लिए।

स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई और तहरीर भी दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस जोड़े ने सदर बाजार की एक कपड़े की दुकान में भी चोरी की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा जताया है।

इस वारदात ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि धोखाधड़ी और चोरी के नए तरीके इन दिनों बढ़ रहे हैं, और इनसे बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई