यूपी में निकली बंपर भर्ती! इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1500 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका

UP Sarkari Naukri 2025 : राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता के लगभग 1500 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। सरकारी नौकरी के लिए इन पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से अधियाचन भेजा जा चुका है।

उत्तर प्रदेश के बीएड धारकों के लिए यह भर्ती एक बड़ी खबर है, क्योंकि यूपीPSC ने इन पदों के लिए तैयारी पूरी कर ली है। राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता के इन लगभग 1500 पदों पर भर्तियां शीघ्र ही शुरू की जाएंगी।

जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी, यदि योग्य हैं, तो नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन कर सकते हैं। अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देना बेहतर होगा।

पिछली भर्ती का इतिहास

यह भर्ती पहली बार दिसंबर 2020 में निकाली गई थी, जब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 1,473 प्रवक्ता पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। उस समय आवेदनकर्ताओं के पास बीएड (B.Ed) की अनिवार्य डिग्री होनी जरूरी थी।

अतिरिक्त जानकारी के मुताबिक, पिछली बार केवल पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) योग्यता मांगी गई थी, लेकिन इस बार बीएड को भी अनिवार्य कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अभ्यर्थियों के पास बीएड के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए।

यह भर्ती कुल 20 विषयों में होगी, जिनमें शामिल हैं:

  • वाणिज्य
  • हिंदी
  • अर्थशास्त्र
  • समाजशास्त्र
  • संस्कृत
  • उर्दू
  • गृह विज्ञान
  • मनोविज्ञान
  • शिक्षा शास्त्र
  • कंप्यूटर
  • व्यावसायिक विषय
  • अंग्रेजी
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • गणित
  • इतिहास
  • भूगोल
  • नागरिक शास्त्र
  • कृषि

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत