बिजली विभाग में बंपर भर्ती, जानें कब और कौन कर सकता है आवेदन!

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 से शुरू होगी, और अभ्यर्थी 13 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर किया जा सकेगा। इस भर्ती में कुल 2500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

पात्रता:

  • उम्मीदवार को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास लाइनमैन ट्रेड में आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) डिप्लोमा होना चाहिए।
  • आयु सीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद चयनित उम्मीदवारों का नाम अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

वेतन: चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के अनुसार 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें