
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने जा रहा है। रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि इस बार कुल 9900 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे, जो 2024 की ALP भर्ती में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए थे या CBT-1 में सफल नहीं हो पाए थे।
आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी:
रेलवे बोर्ड ने इस भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, और विस्तृत अधिसूचना जल्द ही RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं + ITI या 10वीं + संबंधित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा की शैक्षिक योग्यता पूरी करनी होगी। साथ ही, उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच रखी गई है (आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी)।
चयन प्रक्रिया:
- पहला चरण (CBT-1): 75 प्रश्नों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (1 घंटा)
- दूसरा चरण (CBT-2): दो भागों में – A: 100 प्रश्न (90 मिनट), B: 75 प्रश्न (60 मिनट)
- कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
नोट: पहले और दूसरे चरण में 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
आवेदन शुल्क:
- सामान्य/OBC: 500 रुपये (CBT-1 में भाग लेने पर 400 रुपये वापस)
- SC/ST/महिला/दिव्यांग/ईबीसी: 250 रुपये (CBT-1 में भाग लेने पर पूरे 250 रुपये वापस)
महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन की शुरुआत: 10 अप्रैल 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 9 मई 2025
आवेदन लिंक:
रेलवे बोर्ड ने पहले ही अपने कैलेंडर में यह घोषणा की थी कि हर साल जनवरी से मार्च के बीच ALP भर्ती निकाली जाएगी, और इस भर्ती के साथ बोर्ड ने अपनी योजना को समय पर पूरा किया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन करें और आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करें।