
लखनऊ डेस्क: जम्मू और कश्मीर में जूनियर इंजीनियर (JE) के 292 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च, 2025 से शुरू होगी और 7 अप्रैल, 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती जम्मू-कश्मीर पावर ट्रांसमिशन, पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन और पॉवर कॉर्पोरेशन में की जाएगी।
इस भर्ती अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन में 92, जम्मू पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन में 60, कश्मीर पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन में 129 और जम्मू-कश्मीर पावर कॉर्पोरेशन में 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों से 600 रुपये का शुल्क लिया जाएगा, जबकि एससी, एसटी-1, एसटी-2, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क अदा करना होगा।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रारूप में होगी और केवल अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। परीक्षा की तिथि और केंद्र से संबंधित जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर दी जाएगी।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “JE Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- नई रजिस्ट्रेशन आईडी बनाएं और लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।