फिलिंग स्टेशन में दबंगों ने की मारपीट : मैनेजर को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, वारदात सीसीटीवी में कैद

खागा, फतेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ऐराया गांव स्थित आब्दी फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल) पंप पर लामबंद होकर पहुंचे लाठी डंडों से लैस अराजकतत्वों ने केबिन में घुसकर कर्मियों व मैनेजर से अभद्रता शुरू कर दिया, विरोध करने पर आरोपी दबंगो ने पेट्रोल पंप के सेल्समैनों समेत मैनेजर को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।

विवाद होता देख पड़ोसियो ने वारदात की सूचना पेट्रोल पंप मॉलिक को दी, मॉलिक ने विवाद की सूचना पुलिस को दी, सूचना पाते ही पुलिस पेट्रोल पंप पहुँची, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गये, पूरी वारदात परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुट गई है। जिसने आरोपियों की पहचान के लिए सीसी टीवी फुटेज को भी खंगाला है।

पुलिस फरार आरोपियों की सुरागरशी व गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। पुलिस ने घायल कर्मियों को इलाज व मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। मामले के बावत थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन