
लखीमपुर खीरी। जिले के थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के छाउछ गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक बार फिर रंजिश का खूनी रूप सामने आया है। सोमवार सुबह करीब 7:53 बजे जब गांव निवासी जगदीश कुमार, पुत्र स्वर्गीय बेनी माधव, अपनी कोल्डड्रिंक की दुकान खोल रहे थे, तभी पहले से रंजिश पाले दबंगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावरों में राजेश वर्मा पुत्र संकटा वर्मा, रोहित वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा (दोनों निवासी चादाँमाऊ पुरवा थाना फरधान) तथा अनुज वर्मा पुत्र विजय वर्मा निवासी छाउछ थाना कोतवाली सदर शामिल थे। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने लात, घूंसे, चप्पल और डंडों से बेरहमी से हमला किया, जिससे पीड़ित जगदीश कुमार का कान फट गया और मौके पर ही खून बहने लगा।
घटना के वक्त इलाके में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। जाते-जाते आरोपियों ने पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की खुली धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने कहा कि उनकी हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी जा चुकी है। यही नहीं, गांव के अंदर भी अनुज वर्मा और उनके परिवारजन खुलेआम गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
इस वारदात से जगदीश कुमार और उनके परिवार में दहशत का माहौल है। प्रार्थी ने थाने में तहरीर देकर अपने और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान :
कोतवाली सदर के प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है और पीड़ित के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।