लखनऊ में ट्रैक्टर की टक्कर से बुलेट बाइक के उड़े परखच्चे, दो युवकों की मौत; चालक फरार

Lucknow : लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पिनवत गांव के पास हुई, जब तीन युवक बुलेट से दरोगाखेड़ा की ओर जा रहे थे। सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर घायल का अस्पताल में उपचार शुरू किया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने बताया कि मृतकों में संचित और सुनील पन्ना शामिल हैं, जबकि उमेश का इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 8:15 बजे की है, जब संचित, उमेश और सुनील बाइक से दरोगाखेड़ा की तरफ जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने संचित और सुनील को मृत घोषित कर दिया, जबकि उमेश का उपचार जारी है।

मृतकों के परिवारजनों का घटनास्थल पर जमावड़ा है। झारखंड का रहने वाला सुनील पन्ना पिनवत गांव में काम करता था, जिसकी जानकारी भी अस्पताल पहुंचने पर मिली। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : लखनऊ में स्कूटी से दिव्यांग युवती को अगवा कर किया रेप, बहन बोली- खून बहता रहा मगर पुलिस करती रही आनाकानी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें