आईपीएस के आदेश पर मकानों पर चला बुलडोजर : लोगों को रोकने आई 28 थानों पुलिस

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सड़क चौड़ीकरण परियोजना को लेकर घमासान मच गया है। मोहनसराय से लेकर लहरतारा तक पक्के मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। जिससे दर्जनों निर्माण देखते ही देखते ढह गया। मकानों पर चल रहें बुलडोजर के विरोध में खड़े सैंकड़ों लोगों को रोकने के लिए प्रशासन ने 28 थानों की पुलिस को तैनात किया था।

लोगों ने बुलडोजर की कार्रवाई का विरोध किया तो मौके पर मौजूद पुलिस बल ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और 74 अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा दर्ज किया। इन लोगों का आरोप था कि बेतरतीब तरीके से बुलडोजर के प्रहार से उनका पूरा का पूरा मकान हिल जा रहा है। भवन स्वामियों का कहना है कि बिना सूचना दिए अचानक से पक्के मकानों व दुकानों को ध्वस्त किया गया है।

इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में दो दिन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलेगा। सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहें मकानों व दुकानों को चिह्नित करने के साथ ही पूर्व में ही लाल निशान लगाया जा चुका था। शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के जेई पवन त्रिपाठी, सुंदरम मिश्रा, हेमंत सिंह, एई जितेंद्र सिंह, मड़ौली चौकी प्रभारी राहुल सिंह, एसआइ अतुल सिंह समेत पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे और अतिक्रमण हटाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें