
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 32 थानों में वर्षों से जब्त 18804 लीटर अवैध शराब पर शनिवार को बुलडोजर चलाया गया।
रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत कई वर्षों से जब्त अवैध शराब को नष्टीकरण के निर्देश दिये थे। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह की मौजूदगी में आज शनिवार को 32 थानों की जब्त 18804 लीटर शराब को माना थाना परिसर में लाया गया और बुलडोजर से नष्टीकरण किया गया। जब्त शराब की कुल कीमत एक करोड़ बीस लाख रुपये थी। नष्टीकरण की कार्रवाई जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी के द्वारा गठित समिति जिसमें अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर रामकृष्ण मिश्रा, नगर पुलिस अधिक अमन रमन झा, निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा थाना तेलीबांधा, निरीक्षक विनय बघेल थाना टिकरापारा, निरीक्षक भावेश गौतम की मौजूदगी में थाना माना परिसर में किया गया।