
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।ग्राम भोजपुर में बिजली के खंबे पर आ रहे करंट की चपेट में आने से एक बेसहारा बैल की मौके पर मौत हो गई। भाकियू अराजनैतिक ने ग्राम में लगे लोहे के खंबे व तार बदलवाने की मांग कर धरना दिया। जेई को बंधक बना लिया। ग्राम भोजपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह के घर के सामने लगे बिजली के लोहे के जर्जर खंबे में बारिश के कारण आ रहे करंट से एक बेसहारा बैल की मौत हो गई। सूचना पर भारतीय किसान यूनियन अराजनतिक के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद राजपूत सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने हंगामा शुरू कर दिया।

उनका आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से बैल की मौत हुई है। यूनियन वाले बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने तथा घटना के जिम्मेदार बिजली कर्मचारियों के खिलाफ गौ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर धरना शुरू कर दिया। काफी समय बाद विधुत निगम के जेई रामौतार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। यूनियन वाले ने उन्हें बंधक बना लिया। उन्होंने ग्राम में लगे लोहे के जर्जर खम्बो और तारो को बदलवाने की मांग की। नायब तहसीलदार राजकुमार चौधरी भी धरना स्थल पर पहुंचे उन्होंने और जेई ने दो दिन में खंबे बदलवाने के आश्वाशन पर धरना समाप्त कर दिया।धरने पर अरविंद राजपूत, मनोज डिंपल, बृजेश राजपूत, किशोर, अनिल, फूल सिंह, प्रधान आजमाईन और मुकुल राजपूत आदि रहे।