Bulandshehar : SSP की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली

Bulandshehar : बुलंदशहर में आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा” अभियान के अन्तर्गत नागरिकों में देशभक्ति की भावना एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान जाग्रत करने के लिए आज बुलन्दशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन से, काले आम चौराहा, लल्ला बाबू चौराहा, डीएवी फलाईओवर, बैंस स्टैंड, असांरी चौक, डिप्टीगंज, से रिजर्व पुलिस लाइन तक भव्य तिरंगा रैली निकाली गयी।

इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा हाथों में तिरंगा झंडा लेकर मुख्य मार्गों पर मार्च करते हुए राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में तिरंगे के सम्मान की भावना जागृत करना रहा। तिरंगा रैली के दौरान सभी ने एकजुट होकर “जय हिंद” और “वंदे मातरम” के गगनभेदी नारों के साथ एकता, अखंडता और देशप्रेम का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा के दौरान बज रहे देशभक्ति गीतों और नारों ने आसपास के क्षेत्र को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि तिरंगा हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है। यह तिरंगा यात्रा भारत माता, हमारे महापुरुषों, क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता है। इस अभियान के माध्यम से हम न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को और भव्य बनाना चाहते हैं, बल्कि प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रप्रेम की भावना से जोड़ना चाहते हैं।तिरंगा यात्रा में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाक्टर तेजवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शनरेश कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर ऋजुल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Jhansi : नहाने के दौरान नदी में डूबा से किशोर, चार घंटे बाद बरामद हुआ शव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल