
बुलंदशहर। प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में प्रेमी युगल को सिकंदराबाद से बुलंदशहर रेफर किया गया। प्रेमी युगल डिबाई थाना क्षेत्र के तलवार गांव का रहने वाला है।
बता दें कि सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है आपको बता दे सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने हाइवे पर युवक व युवती को उल्टियां करते हुए देखा था जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि दोनों ने जहर खाया हुआ है जिसके बाद उन्हें सिकंदराबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बुलंदशहर के लिए रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है प्रेमी युगल बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के तलवार गांव का रहने वाला है। युवती का नाम बिंदु व युवक का नाम जयसिंह बताया जा रहा है । प्रेमी युगल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है परिजन मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया है कि प्रेमी युगल के जहर खाने का मामला संज्ञान में आया है।
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पहले दोनों को एक प्राइवेट अस्पताल में सिकंदराबाद भेजा गया था जहां गंभीर हालत को देखते हुए बुलंदशहर रेफर कर दिया गया है। वही बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल की गुमशुदगी का मुकदमा भी डिबाई थाने में दर्ज है।