महाअष्टमी पर ‘खुर्जा वाली मैया’ के दरबार पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बुलंदशहर। जिले का खुर्जा पॉटरी उद्योग देश और विदेश में काफी मशहूर है। इसके अलावा, नगर में एक विशाल माता रानी का मंदिर स्थित है, जहां दूर-दूर से लोग माता रानी के दर्शन करने के लिए आते हैं। यह मंदिर “खुर्जा वाली मैया” के नाम से प्रसिद्ध है। श्रद्धालुओं में गहरी आस्था है कि माता रानी के इस मंदिर में जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं, वह पूरी होती है।

आज नवरात्रि के अष्टमी के दिन यह मंदिर “खुर्जा वाली मैया” माता रानी को महागौरी के रूप में पूजा जाता है। इस दिन महागौरी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। खुर्जा देवी मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए माता रानी के दर्शन करने आ रहे हैं। नवरात्रि के अष्टमी पर यह बताया जाता है कि मां महागौरी का स्वरूप होता है और इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है। इस दिन विशेष रूप से कन्याओं को भोजन कराया जाता है। श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है, वह पूरी होती है। नवरात्रि के इस खास दिन पर भक्त घंटों लंबी कतारों में खड़े होकर माता रानी से अपनी इच्छाएं पूरी करने की प्रार्थना कर रहे हैं।

खुर्जा में स्थित श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर में अष्टधातु की चार टन वजन वाली माता रानी की मूर्ति है, जो 27 खंडों में बनी है। यह अठारहभुजी मूर्ति सभी नौ रूपों में माता रानी के दर्शन कराती है। इस मूर्ति की ऊंचाई 14 फुट और चौड़ाई 11 फुट है, और यह अष्टधातु से बनाई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर