घोड़ी पर बैठा दलित दूल्हा, DJ पर विवाद, दबंगों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बुलंदशहर : जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव धामरावली में दलित दूल्हा की घुड़चढ़ी को लेकर एक गंभीर विवाद उत्पन्न हो गया। पीड़ित दलित परिवार ने आरोप लगाया कि गांव के उच्च जाति के लोगों ने तेज आवाज में डीजे बजाकर घुड़चढ़ी को रोकने की कोशिश की।

पीड़ित युवक अरुण भारती के परिवार का कहना है कि जब घुड़चढ़ी गांव की गलियों में से होकर उच्च जाति के इलाके में पहुँची, तो वहां के लोगों ने लाठी-डंडे और ईंटों से हमला कर दिया। इस झड़प में कई लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया और गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दलित समुदाय के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर भी पहुंचे।

पुलिस ने पीड़ित दलित परिवार की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट की स्थिति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

दूल्हे के पिता सुरेन्द्र ने बताया कि उन्होंने शादी से पहले ही गांव के उच्च जाति के लोगों से डीजे नहीं बजाने की चेतावनी दी थी, जिसे उन्होंने नजरअंदाज किया। सुरेन्द्र ने कहा कि इस घटना के दौरान डीजे बजाने को लेकर एक विवाद शुरू हुआ, और इसके बाद उन पर हमला किया गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

एएसपी ऋजुल ने बताया कि इस विवाद को लेकर FIR दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस रात से ही घटनास्थल पर तैनात रही और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन