
Bulandshehar : जनपद बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नीमखेड़ा में जमीन के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। राष्ट्रीय लोकदल के ब्लॉक प्रमुख यूनुस के भतीजे सूफियाना की दबंगों ने लात- घूसों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूरा विवाद 24 बीघे के आम के बाग की खरीद-फरोख्त को लेकर था। इस बाग को खरीदने के लिए कई खरीदार कतार में थे, जिनमें ब्लॉक प्रमुख का भतीजा सूफियान भी शामिल था। आज जब सूफियान अपने साथियों के साथ बाग की पैमाइश करने नीमखेड़ा गांव पहुंचा, तभी वहां घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने सूफियान को लात-घूसों और लाठियों से इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई।

ब्लॉक प्रमुख ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने हत्या के साथ-साथ लाइसेंसी पिस्टल भी छीन ली है। मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में तनाव है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद SSP समेत कई थानों की फोर्स मेडिकल कॉलेज पहुँची, जहाँ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
यह भी पढ़े : PDA पाठशाला में हिंदू vs यादव… सपा जिलाध्यक्ष बोले- ‘हम 90% हैं और 10% ने देश पर कब्जा कर रखा है’










