
औरंगाबाद, बुलंदशहर। जहां अमेरिका में डयूपेज काउंटी बोर्ड चुनाव में जीत दर्ज करने वाली औरंगाबाद की बेटी सबा हैदर रविवार को मौहल्ला सादात स्थित आवास पर पहुंचीं। चुनाव जीतने के बाद पहली बार आने पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। सबा ने बीते वर्ष नवंबर में अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में डयूपेज काउंटी बोर्ड चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
सबा ने रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार को 8500 वोटों से हराया था। चुनाव जीतने के बाद वह पहली बार औरंगाबाद के मौहल्ला सादात स्थित आवास पर पहुंचीं। पहले उनके आवास पर फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। उसके बाद नगर पंचायत चैयरमैन सलमा अब्दुल्लाह कुरैशी, सभासद पति शहाजुद्दीन उर्फ भूरा मेवाती, मौहल्ला अजीजाबाद में पूर्व सभासद नईम कुरैशी के आवास पर भी लोगों ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
मूल रूप से बुलंदशहर के औरंगाबाद की रहने वाली है सबा हैदर की शादी वर्ष 2006 में अली काजमी से हुई थी। इसके बाद 2007 में वह अपने पति के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं। सबा के दो बच्चे भी हैं। सबा हैदर अमेरिका में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।