
बुलंदशहर : 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई और हत्यारोपी फरार हो गए हैं। 22 वर्षीय भूपेंद्र का शव बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र में खड़ंजे पर पड़ा हुआ मिला। रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक भूपेंद्र कल रात अपने घर से बिना बताए किसी काम से गया था, इसके बाद वह घर नहीं लौटा। उसका शव गांव के बाहर डिबाई क्षेत्र में मिला है। घटना की सूचना लगने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने शव के गले में लिपटी हुई रस्सी को भी बरामद कर लिया है और मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना करते हुए जल्द इस मामले का खुलासा करने की बात कही है। कई टीमों को इस घटना के खुलासे में लगाया गया है।