
बुलंदशहर : जिले के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में किशोरी के अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने किशोरी को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दे कि गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव कुरली निवासी युवक निशांत ने एक किशोरी की कुछ अश्लील तस्वीर व वीडियो अपने फोन में बना ली। उसके बाद लगातार किशोरी को ब्लैकमेल कर पैसों की वसूली करने लगा। डरी सहमी किशोरी भी घर से चोरी छुपे पैसे लाकर आरोपी युवक को देती रही। जब युवक की डिमांड बढ़ती ही गई तो किशोरी ने पैसे देने से इनकार कर दिया।
इसके बाद आरोपी युवक ने किशोरी की अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में जारी कर दिए। इसके बाद अब किशोरी के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ गुलावठी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक निशांत को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से जिस मोबाइल में अश्लील वीडियो व फोटो थे उसे भी बरामद कर लिया है वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।