बुलंदशहर : दोस्तों के साथ जागरण में गये युवक की निर्मम हत्या, एक साथी घायल

बुलंदशहर। जिले के खुर्जा नगर कोतवाली में कालिंदी कुंज में एक जागरण में शामिल होने गए युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान खुर्जा की चमन बिहार कॉलोनी निवासी अनुज के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, अनुज अपने दो अन्य साथियों विशाल और शिवम के साथ जागरण में शामिल होने गया था। अनुज की निर्मम तरीके से कोई भारी चीज मार कर हत्या की गई है। मृतक युवक अनुज का एक साथी विशाल घायल बता जा रहा है और तीसरा साथी शिवम गायब है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

वहीं, युवक की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। युवक की हत्या की वारदात की सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा था। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था फिलहाल पुलिस ने मृतक अनुज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

अनुज की हत्या से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पूरी घटना खुर्जा सिटी कोतवाली के कालिंदी कुंज की बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत