बुलंदशहर : युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार, मृतक के पिता की भी हुई थी हत्या

बुलंदशहर। जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में दुष्यंत चौधरी नाम के युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद शव को खेत में फेंककर अज्ञात हत्यारे फरार हो गए हैं। मृतक युवक दुष्यंत के पिता की भी की गई हत्या हो चुकी है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। मृतक दुष्यंत शेखुपुर गांव का निवासी था। गांव से क़रीब 5 किलोमीटर दूर दुष्यंत का लहूलुहान शव खेत में पड़ा मिला है।

हत्याकांड की ये घटना बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव चादोक के पास हुई है। बुलंदशहर एसपी देहात डाक्टर तेजवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।पुलिस अधिकारी जल्द ही हत्याकांड के खुलासे की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़े : सहारनपुर : शेखुपुर में भरभराकर गिरा कच्चा मकान, किशोर की मलबे में दबने से मौत, 6 लोग घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें