
[ मृतक की फाइल फोटो ]
बुलंदशहर। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ककरिया खेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव ककरिया खेड़ा में गौरव सिंह पुत्र नत्थू सिंह राघव उम्र करीब 34 वर्ष अपने खेत पर पानी लगाने गया था पानी लगाकर शराब पीकर घर में सो गया।
जब सुबह पर जिन्होंने देखा तो गौरव मृत अवस्था में मिला पर जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं अचानक हुई मौत से परिवार में मचा कोहराम परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल।
उधर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया है कि एक युवक की मौत हुई है जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।