बुलंदशहर : युवक ने ससुरालीजनों पर लगाया मारने-पीटने व जबरन उठा ले जाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर। जिले के डिबाई कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों पर जान से मारने व मारपीट कर कपड़े फाड़ने और उसे घर से जबरन उठाकर ले जाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही युवक ने ससुरालीजनों पर यह भी आरोप लगाया कि वो लोग गाड़ी के साथ 3 लाख रुपए भी छीन ले गए।

पीड़ित व्यक्ति संजय ने अपनी पत्नी सहित ससुराल पक्ष के 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। डिबाई कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, पीड़ित संजय के साथ ससुराल पक्ष के लोगों का मारपीट करते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो 5 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें पीड़ित युवक संजय के ससुराल पक्ष के लोग संजय के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं और पीड़ित को जबरन ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठा रहे हैं। मारपीट का यह वीडियो और सोशल मीडिया में वायरल है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई