
बुलंदशहर। जिले में कोतवाली देहात के मंडी चौकी क्षेत्र के रामा पशुहार फैक्ट्री में लिफ्ट से गिरकर एक मजदूर की मौत हो हुई। गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार मंडी चौकी क्षेत्र के रामा पशुहार में स्थित फैक्ट्री में लिफ्ट से गिरकर एक मजदूर आशू की दर्दनाक मौत हो गईं। फैक्ट्री कर्मचारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। तो वही मजदूर की मौत से गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आशु की मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझाबुझा कर मामले को शांत कराया और पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गईं है।