
बुलंदशहर। गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के रिढावली रोड पर स्थित रजवाहे में आज सुबह एक महिला का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की डेड बॉडी मिलने की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
महिला का शव बुरी तरह से गली हुई स्थिति में मिला है। उसके चेहरे या शरीर के किसी भी भाग से कोई पहचान नहीं हो पा रही। शव, मसूरी की ओर से आ रहे रजवाहे में रिढ़ावली रजवाहे के मोड़ में कूड़ा-कचरे में आकर फंस गया, जिससे मौके से दुर्गंध उठी तो ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है। महिला की कई दिन पहले हत्या कर शव रजवाहे में फेंक दिया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि महिला के शव कई दिनों पुराना लग रहा है जो रजवाहे में बहता हुआ यहां आ गया। यह तो जांच के बाद ही मामूल हो पाएगा कि महिला की उम्र क्या है और कहां की रहनी वाली है।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में आज होगा कुछ बड़ा? सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- ‘शांति रहें, कुछ बुरा नहीं होगा’










