
बुलंदशहर। जिले के सिटी कोतवाली स्थित पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही के पति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, बताया गया कि अनुज निवासी बड़ौत प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था।
बुलंदशहर पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में आज अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर उसने अपनी जान दे दी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला सिपाही महिला सेल में तैनात है।