Bulandshahr : जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले ‘देश को नक्सल मुक्त बनाने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं पीएम मोदी’

Bulandshahr : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में थाने के अंदर हुए धमाके पर यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा प्रतिक्रिया दी गई है मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सरदार पटेल जयंती पर आयोजित एकता यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पहुंचे थे।

जहां उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां और दृढ़ संकल्प को लेकर बयान देते हुए विपक्ष की कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कितने प्रधानमंत्री आए लेकिन देश में नक्सलवाद कभी भी खत्म नहीं हो सका लेकिन सरकार की सही नीति के चलते हम देश को नक्सली मुक्त बनाने की ओर अग्रसर है और जल्द ही इस लक्ष्य को भी पूरा कर लिया जाएगा मोदी सरकार में एक भी आतंकी को बक्सा नहीं जाएगा और हमारी एजेंसियां और सुरक्षा तंत्र लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन पर शिकंजा कस रहा है जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है।

कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की बात युवाओं से भी कहीं स्वतंत्र देव सिंह द्वारा देश की एकता और अखंडता को लेकर मीडिया में बयान देते हुए देश की सुरक्षा एजेंसी को बधाई दी गई जिस तरह उन्होंने एक बड़े आतंकी नेटवर्क का खुलासा किया है उसको लेकर स्वतंत्र देव सिंह द्वारा सुरक्षा एजेंसियों की सहाना की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें