
बुलंदशहर। जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में सिकंदराबाद पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से 15 हजार का ईनामी बदमाश साजिद घायल हुआ है।

बताया जा रहा है साजिद अगस्त माह में हुई सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। फिलहाल घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिकंदराबाद पुलिस कल रात एक स्कूल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम के रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 15 हजार के ईनामी बदमाश साजिद के पैर में गोली लगी है।

जानकारी के मुताबिक, साजिद सिकंदराबाद में हुई एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर इसका दूसरा साथी फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस कम्बिंग कर रही है।घायल बदमाश साजिद के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किए बदमाश साजिद पर आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।