बुलंदशहर : गांव खुशहालपुर में संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने से दहशत में ग्रामीण

उत्तर प्रदेश : कई जिले इन दोनों ड्रोन की दहशत से परेशान है जिनमें बुलंदशहर , हापुड़ ,अमरोहा ,संभल, मुरादाबाद , रामपुर सहित अनेक जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार ड्रोन देखे जा रहे हैं और आसमान में दिखने वाले ड्रोन की दहशत ग्रामीणों में, इस तरह घर कर गई है कि गांव वाले खुद ही ग्रुप बनाकर अपनी सुरक्षा के लिए पहरेदारी कर रहे हैं और दिन-रात ड्रोन की दहशत से लोग परेशान है।

बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव में देर रात 1:00 बजे ड्रोन देखे जाने के बाद ग्रामीण लोगों में हड़कंप मच गया। 22-23 जुलाई की मध्य रात्रि में गांव के ऊपर जंगल के इलाके से कुछ ड्रोन उड़ते नजर आए ।

गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में बीती रात करीब 1:00 बजे ड्रोन दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया । ग्रामीण टॉर्च की रोशनी में ड्रोन को चलाने वाले की तलाश करने के लिए गांव के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाने लगे , और ड्रोन ऑपरेटर की तलाश की वजह से ग्रामीण जंगलों की तरफ दौड़ पड़े। संदिग्ध ड्रोन की वीडियो भी ग्रामीणों द्वारा अपने मोबाइल द्वारा बनाई गई। गांव में आधी रात में इन संदिग्ध ड्रोन की दहशत साफ तौर पर लोगों में देखी जा सकती है । इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई है

ये भी पढ़ें:

महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/

बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप