
बुलंदशहर। प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से मजदूरी कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्टूडेंट्स से फावड़े से झाड़ कटवाती हुई शिक्षिका नज़र आ रही है। ग्राम पंचायत सदस्य मनोज भाटी ने बच्चों से काम करवाने का ये वीडियो रिकॉर्ड कर, सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।
वही विद्यालय पढ़ने गए बच्चों से काम करवाने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सिकंदराबाद के गांव फरीदपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।
वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडेय का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।