
बुलंदशहर । पावर कारपोरेशन में तैनात जूनियर इंजीनियर का एक गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है वायरल वीडियो में जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार नजर आ रहे हैं जो दे दे प्यार दे गाने पर जमकर नाच रहे हैं । वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग ने जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल निजीकरण के विरोध में पावर कारपोरेशन के जूनियर इंजीनियरों द्वारा लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया जाना है इसी को लेकर जूनियर इंजीनियर एक बस में सवार होकर अपने साथियों के साथ लखनऊ के लिए रवाना हुए थे । इसी दौरान पावर कॉरपोरेशन बिजली घर नंबर दो में तैनात जूनियर इंजीनियर संजीव, बस में संगीत की धुन पर थिरकते नजर आए।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । वायरल वीडियो सामने आने के बाद पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई की और उन्हें सस्पेंड कर दिया है। वायरल हुए वीडियो में संजीव के साथ-साथ अनेक लोग नाचते हुए नजर आ रहे हैं।