बुलंदशहर: बीजेपी विधायक का किसान के साथ भूसे की गठिया बंधवाते वीडियो वायरल

बुलंदशहर। सिकंदराबाद विधानसभा से भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह का किसान के साथ भूसे की गठरी बंधवाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आपको बता दे भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह गुलावठी क्षेत्र के गांव बरमदपुर की मंडियां पहुंचे थे।

वहीं एक किसान खेत में भूसा इकट्ठा कर रहा था अचानक खराब होते मौसम को देखकर विधायक लक्ष्मीराज सिंह अपनी कार रुकवा कर उतरे और खेत में भूसा इकट्ठा कर रहे हैं किसान के पास पहुंचकर भूसे की गठरी बंधवाकर उसके सिर पर रखवाते हुए नजर आए।

यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। किसान के साथ भूसे की गठरी बंधवाकर सर पर रखते हुए लक्ष्मीराज विधायक की वायरल वीडियो की चर्चा चारों तरफ हो रही है लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को आमजन के साथ इस तरह का मानवता से भरा हुआ व्यवहार ही रखना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर